Farewell Speech for Students in Hindi

क्या आप भी “Farewell Speech for Students in Hindi” की तलाश कर रहे हैं? यदि हां, तो आप इंटरनेट की दुनिया की सबसे बेस्ट वेबसाइट essayduniya.com पर टपके हो. यदि आप Farewell Speech for Students in Hindi, Short Farewell Speech by Students Leaving College, Best Farewell Speech by Outgoing Students, Emotional Farewell Speech by Students of Class 10 यही सब सर्च कर रहे हैं तो आपका इंतजार यही पूरा होता है.

Farewell Speech for Students in Hindi

यहां हम आपको “Farewell Speech for Students in Hindi” उपलब्ध करा रहे हैं. इस निबंध/ स्पीच को अपने स्कूल या कॉलेज के लिए या अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए उपयोग कर सकते हैं. इसके साथ ही यदि आपको किसी प्रतियोगिता के लिए भी Best Farewell Speech by Outgoing Students तैयार करना है तो आपको यह आर्टिकल पूरा बिल्कुल ध्यान से पढ़ना चाहिए.

Farewell Speech in Hindi (300 Words)

आज हम सब यहां अपनी आखिरी मुलाकात के लिए इकट्ठा हुए हैं। आज हमारा फेयरवेल है हमें नहीं पता कि हमने कैसे इतना समय एक साथ बिताया और आज ऐसा भी दिन आ गया कि हमें एक दूजे को अलविदा कहना है और जीवन में आगे बढ़ना है। वैसे तो पढ़ लिखकर बड़े हो चुके हैं लेकिन इतने भी बड़े नहीं हुए की फेयरवेल के दिन खुशी-खुशी एक दूजे से अलग हो जाएं। हमने इस स्कूल/कॉलेज में अपने जीवन का एक महत्वपूर्ण सा बड़ी खुशी के साथ बिताया है। यहां हमारे जीवन की सबसे प्यारी यादें बनी है उसे हम जीवन में कभी नहीं भूल सकते। आज फेयरवेल है हम सभी लोग तैयार होकर अपने शिक्षकों के साथ फेयरवेल मनाने को तैयार है। जितना हमें इस स्कूल या कॉलेज को छोड़ने की खुशी है उससे ज्यादा अपने दोस्तों से अपने शिक्षकों से और अपने प्यारे स्कूल/ कॉलेज से दूर होने का गम भी है।

Whatsapp Group Join
Telegram channel Join
Farewell Speech for Students in Hindi
Farewell Speech for Students in Hindi

जहां तक मेरी बात है मैंने यहां सबसे अच्छी यादें बनाएंगे दोस्तों के साथ मिलकर काफी सारी शैतानियां भी की और अपने टीचर्स को परेशान भी किया। कई बार तो हमने बाथरूम मैं बम फोड़कर प्रिंसिपल सर को भी काफी परेशान किया है। आज मैं सबके सामने यह बताना चाहूंगा कि स्कूल में बड़ी-बड़ी से शरारतो के पीछे मेरा हाथ था। मैंने यहां कुछ ऐसे दोस्त बनाएं जिन्हें में जीवन भर अपना दोस्त मानूंगा आज भले ही हम यहां से जीवन की नई दौड़ में शामिल हो जाएंगे लेकिन जब भी मुझे सुख के पलों को याद करने का मौका मिलेगा तो मैं अपने स्कूल/कॉलेज के दिनों को याद करूंगा। मैंने यहां अपने जीवन के सबसे बेहतर दोस्त सबसे बेहतर शिक्षक देखे हैं। मैं अपने शिक्षकों का भी आभार प्रकट करना चाहूंगा जिन्होंने मुझे कितनी शैतानी करने के बाद भी क्षमा किया और अच्छी शिक्षा देकर जीवन में आगे बढ़ने योग्य बनाया।

कोरोना पर स्पीच

दहेज प्रथा पर निबंध

विज्ञान के चमत्कार निबंध

प्रदूषण पर निबंध

शिक्षक दिवस पर निबंध

Farewell Speech in Hindi (500 Words)

आज वह दिन आ चुका है जिसका हम सबको काफी लंबे समय से इंतजार था आज हम सभी के स्कूल का आखरी दिन है और हमारा फेयरवेल भी। मैं अपने सभी जूनियर्स को धन्यवाद देना चाहूंगा जिन्होंने इतना अच्छा फेयरवेल हमारे जैसे शरारती और नालायक सीनियर्स के लिए आयोजित किया है। आज हमारा इस स्कूल में आखिरी दिन है इसलिए मैं अपनी सारी भावनाएं आपके सामने रखना चाहूंगा। वैसे तो स्कूल किसी को पसंद नहीं होता लेकिन एक उम्र के बाद हमें स्कूल से प्यार होने लगता है हमें अपने खडूस मैथ्स वाले सर प्यारे लगने लगते हैं इंग्लिश वाली मैडम की इंग्लिश हमें मीठी पोयम लगने लगती है और कुछ ही समय में हमारा स्कूल से और स्कूल के सभी लोगों से एक अच्छा रिश्ता बन जाता है।

स्कूल में बिताया गया समय जीवन का सबसे अच्छा समय माना जाता है क्योंकि यहां हमने ऐसे निस्वार्थ दोस्त बनाए जिन्होंने जीवन जीने का नजरिया ही बदल दिया। बात अगर मेरे दोस्तों की की जाए तो यह इतने बड़े नालायक हैं कि खुद होमवर्क या फाइल कंप्लीट कर लेते हैं लेकिन मुझे कभी नहीं करने देते। इस स्कूल में मुझे जिन शिक्षकों से पहले  लगता था आज उन्हीं को मैं सबसे ज्यादा पसंद करता हूं। मुझे अब जाकर समझ आया कि बचपन में शिक्षकों ने जो मुझे डांटा या मारा था वह मेरे भलाई के लिए ही था कभी-कभी तो मैं सोचता था कि है जो मैथ्स वाले सर हैं जो मुझे इतना मारते हैं मैं बड़ा होकर इनकी कुर्सी में बम रख दूंगा। लेकिन ऐसा नहीं है सर आप बहुत अच्छे हैं आई लव यू।

मेरी क्लास रूम में जितने भी बच्चे हैं सारे एक से बढ़कर एक नमूने है इनमें से कुछ लोगों को तो पढ़ाई का बहुत शौक है लेकिन कुछ लोगों को पढ़ाई से बहुत डर लगता है यह बेचारे बच्चे क्लास में सिर्फ सोने को आते हैं या फिर टीचर्स की डांट खाने को। बात अगर मेरी की जाए तो मैंने तो शुरुआत से ही पढ़ाई में पूरा ध्यान दिया और साथ ही मस्ती भी खूब की। स्कूल प्रिंसिपल से जिस तरह हमें पढ़ाई के साथ खेलकूद के लिए भी प्रोत्साहित किया गया यह बात भी काफी अच्छी है। मैंने मेरे जीवन के सबसे हसीन पल इस स्कूल में अपने दोस्तों के साथ बिताए हैं मुझे जीवन भर यह दिन याद रहेंगे।

आज हम सब यहां इकट्ठा होकर एक दूजे से शायद आखरी बार मिल रहे हैं इसके बाद हम सब आगे की पढ़ाई करने के लिए कॉलेज में एडमिशन लेंगे कोई शहर में रहकर पढ़ाई करेगा तो कोई शहर से बाहर जाकर लेकिन मैं सभी से बस इतना कहना चाहता हूं कि हमें आगे चलकर अपने स्कूल का और अपने शिक्षकों का नाम रोशन करना है अगर जीवन में दोबारा कभी हुआ तो हम अवश्य मिलेंगे और अपने स्कूल में बिताए हुए दिनों को दोबारा याद करेंगे।

Best Farewell Speech by Outgoing Students

हमारे सभी प्रिय विद्यार्थियों को इस “Farewell Speech for Students in Hindi” जरूर मदद हुई होगी यदि आपको यह Best Farewell Speech by Outgoing Students अच्छा लगा है तो कमेंट करके जरूर बताएं कि आपको यह Farewell Speech for Students in Hindi कैसा लगा? हमें आपके कमेंट का इंतजार रहेगा और आपको अगला Essay या Speech कौन से टॉपिक पर चाहिए. इस बारे में भी आप कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं ताकि हम आपके अनुसार ही अगले टॉपिक पर आपके लिए निबंध ला सकें.

कोरोना पर स्पीच

दहेज प्रथा पर निबंध

विज्ञान के चमत्कार निबंध

प्रदूषण पर निबंध

शिक्षक दिवस पर निबंध

JOIN TELEGRAM GROUP CLICK HERE
ESSAYDUNIYA HOME CLICK HERE

Leave a Comment